Updates

Soon we will release the updated version of Haryana21.com

New Website Launched - Bahadurgarh21.com

We are working on our new venture AroraKhatri.com

MLA of Jind

Krishan Lal Middha - MLA Jind

Dr. Krishan Lal Middha

Member of Haryana Legislative Assembly

  • Born01-05-1970
  • FatherSh. Harish Chandra Middha
  • Spouse NameSmt. Kiran Middha
  • Children2
  • Self-ProfessionDoctor
  • PartyBharatiya Janata Party
  • MLA Since2019-Present

हरियाणा विधान सभा 2019 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में जीन्द से नव निर्वाचित विधायक डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी, अपनी विनम्र, ईमानदार, हर समय दीन-दुखियों कि सेवा में दिन रात मौन-साधक की तरह कार्यरत छवि के लिए जाने जाते है। हम सब गौरवान्वित है, ऐसे व्यक्ति को जीन्द का विधायक पाकर।

डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी (01/5/1970) आत्मज स्व. श्री डाक्टर हरिचंद मिड्डा, किशोर वय से ही समाज सेवा विशेषकर दरिद्र नारायण की सेवा में उत्साहपूर्वक भाग लेने लगे थे। उनका विवाह श्री मती किरण मिड्डा जी से हुआ। उनके दो पुत्र रत्न रिशी एवं रूद्राक्ष है।

ब्रह्मलीन डॉक्टर हरिचंद मिड्ढा जीके बाद इन्हें अपने चाचा जी डॉक्टर ईश्वर चंद मिड्ढा एवं भतीजे धयानु मिड्ढा का हर क्षेत्र में पूर्ण सहयोग हमेशा मिलता रहता है तथा उनके राजनीतिक सामाजिक कार्यों में इन के बचपन के मित्रों का भी पूर्ण सहयोग कदम कदम पर मिलता रहता है।

अपने साधारण से प्रतीत होने वाले पर उच्च व्यक्तित्व धनी डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी ने सेवा को अपने जीवन का चरम लक्ष्य मान कर दरिद्र नारायण की चिकित्सा सेवा, में जुट कर जन-जन के मन में अपने को स्थापित कर दिया।

समाज सेवा में सक्रियता तथा अपने पिताश्री के विधायक कार्यकाल के दौरान जो आपने धूरी का काम किया तथा राजनीतिक परिपक्वता प्राप्त की वहीं से ही डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी को हरियाणा प्रदेश के राजनीतिक के उभरते सितारे के रूप में जाना जाने लगा। उनकी लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें जीन्द उपचुनाव के महत्वपुर्ण चुनाव में पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा किया गया। राजनीति के माध्यम से डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी ने क्षेत्र के विकास की दिशा में ईमानदार प्रयास किये एवं उनकी छवि एक निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार और न्यायप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो गयी।

डाक्टर कृष्ण मिड्डा जी हर दिन अपने पिताश्री के तरह क्लिनिक में आने वाले दीन-दुखियों की सेवा कर रहे है।