Haryana21.com Presents
Welcome to Jind City

Swachh Jind (Clean Jind)


जींद 16 नवम्बर 2017 जिला को स्वच्छ बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ मैप एप्प शुरू कर दिया है। इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पड़े कुड़ा - कर्कट का फोटो लेकर डाल सकते है। फोटो डालने के बाद दो दिन के अन्दर इस पर कार्यवाही करना अनिवार्य किया गया है। इस एप्प को कोई भी व्यक्ति गुगल प्ले स्टोर पर जाकर डाऊनलोड कर सकता है। जिला में इस एप्प को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नगरपरिषदों तथा नगरपालिकाओं की कार्य प्रणाली में तेजी लाना तथा सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कुड़ा कर्कट को त्वरित आधार पर उठाकर उसका सही तरीके से निष्पादन करवाना है। इस एप्प को इस ढग़ से ईजाद किया गया है कि यह पांच चरणों में काम करता है। अगर कोई व्यक्ति कुड़ा कर्कट के फोटो डालता है तो इस एप्प के माध्यम से यह फोटो सीधे सम्बन्धित क्षेत्र के सफाई कर्मी तक पहुंच जाते है। अगर वहां का सफाई कर्मी दो दिन में कुड़ा कर्कट नहीं उठाता है तो वहीं फोटो सहायक सफाई निरीक्षक के पास चले जाते है। अगर यहां भी बात नहीं बनती है तो यह फोटो सफाई निरीक्षक को जाते है। चौथे चरण में यह फोटो मुख्य सफाई निरीक्षक तक तथा पांचवे चरण में नगरपरिषद एवं नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच जाते है, अगर समस्या का समाधान यहां भी नहीं होता है तो फोटो नगराधीश को जाते है क्योंकि नगराधीश को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा हर सप्ताह इस कार्यक्रम रिव्यू करना भी जरूरी किया गया है। नगराधीश द्वारा रिव्यू करने बाद भी अगर किसी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह फोटो सीधे मुख्यमंत्री डैस्क तक पहुंच जाते है। जिस पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिया जाता है।


इस एप्प के शुरू होने से गलियों, सड़कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कई- कई दिनों तक पड़े रहने वाले कुड़े को तुरन्त उठाने के लिए कार्यवाही होगी। इस एप्प को डाऊनलोड करना जितना आसान है उतना ही इस एप्प का प्रयोग करना भी है। जिला की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए अपने आसपास पड़ी गन्दगी के फोटो इस एप्प पर डालें। जिला को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपना अहम योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके।


Swachh App step-1
Swachh App step-2
Swachh App step-3
Swachh App step-4
Swachh App step-5
Swachh App step-6
Swachh App step-7

Welcome to Jind City

Other App : Swachhata-MoHUA

Swachhata-MoHUA






Copyright 2011-2020 - Classic Computers.