|
October 22, 2012
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कैथल और जींद के 16 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें को अनुपस्थित रहने और उनके कार्यों में कमी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सम्बन्धित सुपरवाइजरों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए हैं। विभाग की महानिदेशक श्रीमती सुमिता मिश्रा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। उन्होेंने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में समेकित बाल विकास सेवाएं योजना की निगरानी के लिए आंगनवाडि़यों के निरीक्षण हेतु दस टीमें गठित की गई हैं। हाल ही में इन टीमों द्वारा जिला कैथल और जींद में औचक निरीक्षण किए गए। विभाग ने समेकित बाल विकास सेवाएं योजना में सुधार लाने और इसे व्यवस्थित करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है। निरीक्षण का यह विशेष अभियान सभी जिलों में चलाया जाएगा और विभाग दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगा।
|
|