Haryana21.com Present

   
Jind News - Jind Update

 

 

 

जनगणना 2011 के कार्य को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए कम्प्यूटर आपे्रटरों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया
 

 
 

28 अक्तूबर- हरियाणा में चल रहे सामाजिक,आर्थिक तथा जातिगत जनगणना 2011 के कार्य को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए जींद जिला प्रशासन ने 29 अक्तूबर को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कम्प्यूटर आपे्रटरों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि जींद जिले में इस कार्य के लिए 400 क प्यूटर आप्रेटरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर आप्रेटरों को उपायुक्त द्वारा निर्धारित दरों अनुसार पारिश्रमिक दिया जायेगा। अत: कम्प्यूटर आप्रेटर की ट्रेनिंग करवाने वाली सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संस्थानों से अधिक से अधिक कम्प्यूटर आप्रेटर उक्त तिथि को डीआरडीए कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इच्छुक लडके -लड़कियां निजी स्तर पर भी आना आ सकते हैं।

 



 


 

 

 

 

Copyright 2011-2020 - Classic Computers.