Haryana21.com Present

   
Jind News - Jind Update

 

 

 

जींद जिला को 70 करोड़ रूपए की एक परियोजना की सौगात स्वीकृत की गई
 

 
 

13 दिसम्बर- रेलवे मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत पूरक बजट में आज सोनीपत संसदीय क्षेत्र में जींद जिला को 70 करोड़ रूपए की एक परियोजना की सौगात स्वीकृत की गई है। इस सौगात में जींद में हांसी रोड़ पर एक रेलवे ऊपरगामी पुल बनाया जाएगा। जिसमें 38 करोड़ रूपए केन्द्रीय सरकार द्वारा तथा 32 करोड़ रूपए की लागत राज्य सरकार वहन करेगी। इसी प्रकार गोहाना में जींद रोड़ पर दूसरे बनाए जाने वाले रेलवे ऊपरगामी पुल की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री जितेन्द्र मलिक ने आज यहां देर सांय आयोजित प्रैस कान्फै्रंस में यह जानकारी देते हुए बताया है कि जींद-गोहाना सोनीपत पर बनाई जा रही 401 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली रेलवे लाईन पर तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है। सांसद श्री मलिक ने आगे बताया कि वे कल रेलवे मंत्री भारत सरकार से व्यक्तिगत स पर्क करके इन रेलवे ऊपरगामी पुलों का शिलान्यास करने बारे तिथि एंव समय निर्धारित करेंगे।
श्री जितेन्द्र मलिक ने जींद जिला में चल रही विकास परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए मीडिया कर्मियों का जवाब देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधीन क्षेत्रीय केन्द्र का निर्माण कार्य और तेज गति से शुरू करवाया जाएगा और आगामी शिक्षा सत्र जो जून-जुलाई 2012 में प्रारम्भ होगा, उसमें प्रवेश एवं कक्षाएं प्रार भ करवा दी जाएंगी। एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना जो बजरी एवं खनन पर रोक के बावजूद ल िबत पड़ी थी उस पर ाी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्णय लागू किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद के साथ जिला कांग्रेस प्रधान जसबीर देशवाल,जिला परिषद के उपप्रधान हवा सिंह नैन,नगरपरिषद जींद के पूर्व प्रधान नरेन्द्र नाडा,पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान बलराम कटवाल ,विनोद सिंगला समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

 



 


 

 

 

 

Copyright 2011-2020 - Classic Computers.