Haryana21.com Present

   
Jind News - Jind Update

 

 

 

15 राजपत्रित अधिकारियों, 11 गैर राजपत्रित अधिकारियों तथा 19 अन्य के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही करने की की सिफारिश की
 

 
 

4 नवम्बर - हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने हाल की में की गई दो जाचों में दो राजपत्रित अधिकारियों, आठ गैर-राजपत्रित अधिकारियों तथा 13 अन्य के विरूद्घ आपराधिक मामले दर्ज करने तथा छ: अन्य जाचों में 15 राजपत्रित अधिकारियों, 11 गैर राजपत्रित अधिकारियों तथा 19 अन्य के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही करने की की सिफारिश की है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने छ: अन्य को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों भी पकड़ा है।
सित बर, 2011 के दौरान गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि प्रकाश, कनिष्ठ अभियन्ता, जल सेवाएं, उप-मण्डल भलोथ, जिला रोहतक, परशुराम, कनिष्ठ अभियन्ता (नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण), सिंचाई विभाग, जीन्द तथा सहायक उप-निरीक्षक, बलकार सिंह, पुलिस स्टेशन, इसराना, जिला पानीपत को 10-10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। धर्म सिंह, मल पटवारी, हल्का कुनदानी, जिला फतेहाबाद को 7500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, जबकि हेड कांस्टेबल, जगबीर सिंह, पुलिस पोस्ट खुबरू, जिला सोनीपत और माहराम सिंह, उप-डाकपाल, उप डाकघर, सैक्टर-91, फरीदाबाद को क्रमश: 6000 रुपये तथा 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

 



 


 

 

 

 

Copyright 2011-2020 - Classic Computers.